छत्तीसगढ़ गौरव के 25 वर्ष: कोरबा में राज्योत्सव का भव्य आयोजन 2 से 4 नवम्बर तक
नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन कोरबा द्वारा 2 से 4 नवम्बर तक छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव (राज्योत्सव) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों, लोक नृत्य, शिल्प प्रदर्शनी, पारंपरिक व्यंजन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के माध्यम से राज्य की समृद्ध संस्कृति और उपलब्धियों का उत्सव मनाया जाएगा।
कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक अवसर पर सम्मिलित होकर राज्य की प्रगति, गौरव और परंपराओं का उत्सव मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “यह महोत्सव न केवल छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की यात्रा का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी एकता, संस्कृति और आत्मगौरव का भी उत्सव है।”
इस आयोजन में प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की विकासपरक झांकियाँ, स्व-सहायता समूहों के स्टॉल और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात एवं नागरिक सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
Read more :- हर दिन करोड़ो की कमाई पर सड़को की सुध लेने वाला कोई नहीं.. ग्रामीणों ने लखनपुर मार्ग पर किया चक्काजाम
कोरबा में दिखा 13 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा, वन विभाग और नोवा नेचर टीम ने किया सफल रेस्क्यू







