Monday, December 29, 2025

18 जून से बजेगी स्कूल में घंटियां,नई शिक्षा सत्र की होगी शुरुआत,स्कूलों में मनाया जाएगा शाला प्रवेश उत्सव

Must Read

18 जून से बजेगी स्कूल में घंटियां,नई शिक्षा सत्र की होगी शुरुआत,स्कूलों में मनाया जाएगा शाला प्रवेश उत्सव

नमस्ते कोरबा :- इस साल स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत 18 जून को होगी। इसी दिन सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। शाला प्रवेश उत्सव के लिए स्कूलों को गाइड लाइन मिल चुकी है। इस बार बच्चों की पढाई में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस साल बच्चों को नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाया जाएगा। जून के अंत तक शाला प्रवेश उत्सव से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद का त्यौहार होने के कारण स्कूल 18 जून को खुलेंगे। इसके साथ ही शिक्षकों के साथ बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा। वहीं सरकारी स्कूलों में अठारह जून से शाला प्रवेशोत्सव चलेगा। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी समाप्त होने वाली है।

अब बच्चों को 18 जून से स्कूल जाना पड़ेगा। इसको ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही प्रधानपाठक और प्राचार्यों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जारी किए है। वहीं कलेक्टर ने जिले के प्राचार्यों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

मानसून के ब्रेक होने से बारिश नहीं हो रही है। इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश आगे बढऩे की बात सामने आ रही थी। लेकिन यह बात सिर्फ अफवाह निकली। उक्त संबंध में शासन ने अभी कोई आदेश जारी नहीं किया है. सरकारी और निजी स्कूल 18 जून से खुलेंगे। वहीं शहर के कुछ निजी स्कूलों ने बीस जून से बच्चों को बुलाया है।

Read more:- अभी नहीं होगी चौपाटी गढ़कलेवा में शिफ्ट.उद्योग मंत्री के पहल पर चौपाटी के व्यापारियों को दिया गया चार माह का समय

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -