नमस्ते कोरबाकटघोरा को जिला बनाने की मांग लेकर पिछले 2 माह से क्रमिक आंदोलन चल रहा है। आंदोलन के 64 वें दिन कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मौजूद रहे। इसी बीच नगर पालिका कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल ने घोषित किया कि यदि 15 अगस्त तक कटघोरा को जिला घोषित नहीं किया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे।सनद रहे रतन मित्तल कांग्रेस नेता है और वर्तमान में कांग्रेस की ही सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में गतिमान है
More Articles Like This
- Advertisement -