गौरेला पेंड्रा मरवाही (सुमित जालान) :- सुबह लोग खेती किसानी के लिए जब अपने खेत जा रहें थे तभी एक युवक को दो भालू एक साथ घूमते मिले जिसमे एक सफेद भालू है जो कि बड़ी ही कम संख्या में बचे है मरवाही क्षेत्र में,जिसे देख कर लोगो ने उसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया..
पहली बार 1995 में मिला था मरवाही में सफेद भालू :- मरवाही के जंगलों में सफेद भालू पहली बार छत्तीसगढ़ बनने से पहले साल 1995 में मिला था। उसे इंदिरा उद्यान पेंड्रा के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था, लेकिन दुर्लभ प्रजाति का होने के कारण इसे तब मध्यप्रदेश शासन ने भोपाल के चिड़ियाघर भिजवा दिया। जहां वह कई वर्षों तक रहा।