Saturday, November 8, 2025

*ग्राम दादर खुर्द में निकलेगी ऐतिहासिक रथ यात्रा,भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंच मार्ग हुए बड़े-बड़े गड्ढे,रथ यात्रा के दौरान भक्त के साथ भगवान भी हों होंगे परेशान*

Must Read

कोरबा के ग्राम दादर खुर्द में 1 जुलाई को निकलेगी ऐतिहासिक रथ यात्रा लेकिन भगवान जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचने का मार्ग जर्जर हो चुका है, पंडित रविशंकर शुक्ल नगर से ग्राम दादर एवं भगवान जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग में जगह-जगह गड्ढे निर्मित हो गए हैं, विगत 2 वर्षों से कोरोना के साए में रथ यात्रा सादगी पूर्ण रूप से निकाली जा रही थी लेकिन इस बार भक्तजनों में दुगना उत्साह है,

रथ यात्रा समिति के प्रमुख पंडित कृष्णा द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले दादर खुर्द मे 121 वा वर्ष ऐतिहासिक की रथ यात्रा निकाली जाएगी, और सभी ग्रामवासी इस रथ यात्रा त्योहार को मनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी कर रहे हैं इसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है,

उन्होंने बताया कि ग्राम दादर खुर्द नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30 और 31 के अंतर्गत आता है जहां वर्तमान में रथ यात्रा की तैयारी चल रही है लेकिन यहां निगम द्वारा चलाई जा रही सफाई व्यवस्था वह सड़क पर बने गड्ढे एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था व्यापक स्तर पर नहीं है जिससे रथ यात्रा के दिन श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा,उन्होंने नगर निगम की सफाई व्यवस्था में लगातार अनियमितता बरतने का आरोप भी लगाया जिससे पूरे मंदिर परिसर एवं पहुंच मार्ग में गंदगी का आलम बना हुआ है, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण मार्ग में अंधेरा छाया रहता है रथयात्रा के दिन व्यस्त मार्ग होने के कारण दिनभर आवागमन बना रहेगा लेकिन मंदिर मार्ग में अंधेरा होने से कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी,

शुष्क दिवस घोषित करने की मांग

पंडित कृष्णा द्विवेदी ने ग्राम दादर खुर्द में संचालित शराब दुकान को रथ यात्रा के दिन बंद रखने की मांग शासन से किया उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शराब का सेवन कर रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से अभद्रता करते हैं जिसे देखते हुए ग्राम दादर खुर्द की शराब दुकान को उस दिन बंद रखा जाए ,

जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त

पंडित कृष्णा द्विवेदी ने बताया कि रथयात्रा आयोजन के पूर्व ग्रामीणों ने बैठक कर नगर निगम में सड़क निर्माण एवं सफाई व्यवस्था तथा लाइट की व्यवस्था करने का आवेदन दिया था जिस पर किसी प्रकार का कार्य अभी तक नहीं हुआ है, रथ यात्रा के आयोजन में केवल कुछ दिन शेष है, अगर जिला प्रशासन एवं नगर निगम मंदिर पहुंच मार्ग के स्थिति पर ध्यान नहीं देता है तो ऐसे में ग्रामीणों ने श्रमदान के जरिए मंदिर पहुंच मार्ग में होने वाले गड्ढों को भरने का निर्णय लिया है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो 

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -