11वां श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव,भक्ति और सेवा का संगम बनेगा बुंदेली का दरबार
नमस्ते कोरबा : ग्राम बुंदेली स्थित श्री श्याम अखाड़ा परिसर में इस वर्ष का 11वां भव्य महोत्सव 30 अगस्त को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव में भक्ति के साथ-साथ मानव सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। आयोजक समिति ने जानकारी दी कि कार्यक्रमों की शुरुआत अखण्ड ज्योत प्रज्वलन से होगी, इसके बाद चुनरी उत्सव, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, दरबार सेवा जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
भक्तों के लिए श्री श्याम रसोई की व्यवस्था की गई है, जिससे हर आगंतुक को बाबा का प्रसाद उपलब्ध होगा। समिति का कहना है,मानव सेवा ही माधव सेवा है, यही हमारे आयोजन की मुख्य भावना है।
भजन संध्या में देशभर से आएंगे कलाकार
महोत्सव के दौरान भजन संध्या में देशभर से आमंत्रित कलाकार भक्तिरस की गंगा बहाएंगे। इनमें प्रमुख नाम शामिल हैं,इन कलाकारों की प्रस्तुतियों से श्याम दरबार देर रात तक गूंजता रहेगा।
पूजा नथानी (जयपुर),शिवम अग्रवाल (रेवाड़ी), विनय अग्रवाल (रायपुर),लव अग्रवाल (कोलकाता),यश लाडिया (कोलकाता)

भक्ति के साथ सेवा को जोड़ते हुए श्री बालाजी सेवा संघ, ग्राम बुंदेली एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
2 सितंबर को श्री श्याम अखाड़ा परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न होगा इस शिविर में स्त्री रोग, शुगर-बीपी, आयुर्वेद, योग-नेचुरोपैथी, पाइल्स, होमियोपैथी, दंत और पेट रोग से संबंधित विशेषज्ञ परामर्श देंगे। सभी जांच और दवाइयां श्रद्धालुओं को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
Read more :- *कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन का जोरदार स्वागत, टीपी नगर में जमकर आतिशबाजी, महामाला से जगह-जगह आत्मीय अभिनंदन*