
लगभग 105 घंटों तक का अथक प्रयास रंग लाया है। जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोर में फंसे राहुल को एनडीआरएफ की टीम ने बहार निकाल लिया है। राहुल के माता-पिता को टनल के पास आ गए है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि राहुल को बाहर निकालने लगभग मिशन सक्सेसफुल हो गया है। मौके पर इंडियन आर्मी और रेस्क्यू की टीम भी मौजूद है।
राहुल को निकालकर अस्पताल तक ले जाया गया है। राहुल को बाहर लाते ही एंबुलेंस से बिलासपुर लेकर जाएंगे। जहां अपोलो अस्पताल में उसे भर्ती किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को रेस्क्यू के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ले जाने का काम पूरा हो गया है। अब बस उसके बाहर आने का इंतजार है। इसे लेकर मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है।
श्री जितेंद्र शुक्ला जी कलेक्टर जांजगीर चांपा बेहद संवेदनशील व्यक्ति और पूर्व आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा जिला जांजगीर चांपा के आदरणीय एसपी महोदय जी आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत साधुवाद और बहुत-बहुत धन्यवाद आपने जांजगीर चांपा के ग्राम ग्राम से बालक राहुल का सफलतापूर्वक निकालने का कार्य किया इसके लिए आप सभी को एनडीआरएफ की टीम को एसडीआरएफ की टीम को और सेना के आदरणीय जवानों को दिल से धन्यवाद दिल से साधुवाद








