NAMASTE KORBA NEWS: LPG सिलेंडर के डिलिवरी सिस्टम में 1 नवंबर से बदलाव होगा. साथ ही अगर गैस विक्रेता के पास आपने अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो डिलिवरी बंद भी की जा सकती 1 नवंबर 2020 से आपके रसोई गैस सिलेंडर को लेकर कई नियम बदलने जा रहे हैं. इनमें सबसे जरूरी नियम आपकी गैस डिलिवरी और उसकी बुकिंग से जुड़ा है. LPG सिलेंडर के डिलिवरी सिस्टम में 1 नवंबर से बदलाव होगा. साथ ही अगर गैस विक्रेता के पास आपने अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो डिलिवरी बंद भी की जा सकती है. वहीं, इंडेन गैस ने अपने उपभोक्ताओं के लिए गैस बुकिंग का नंबर बदल दिया है. इन सभी बदलावों को ध्यान से पढ़ लीजिए क्योंकि, ये सीधे तौर पर आपकी जिंदगी में असर डालेंगे.
क्या-क्या होंगे 1 नवंबर से बदलाव
- LPG सिलेंडर डिलिवरी पर देना होगा OTP
1 नवंबर 2020 से रसोई गैस सिलेंडर का डिलिवरी सिस्टम बदलने वाला है. LPG गैस सिलेडर की डिलीवरी (LPG Cylinder Home Delivery) अब वन टाइम पासर्वड (OTP) आधारित होगी. गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. सिलेंडर डिलीवरी के वक्त ये OTP डिलीवरी ब्वॉय के साथ शेयर करना होगा. कोड का सिस्टम से मिलान होने पर ही सिलेंडर की डिलीवरी होगी. बिना OTP सिलेंडर की डिलिवरी करने से डिलिवरी ब्वॉय मना कर सकता है.
- अपडेट कराएं अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
नए सिलेंडर डिलीवरी सिस्टम में उन कस्टमर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जिनका एड्रेस और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है. अगर किसी ने घर बदला है या फिर मोबाइल नंबर चेंज किया है तो उसे डिस्ट्रीब्यूटर के पास अपडेट जरूर करा लें. एड्रेस गलत होने या मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर गैस सिलेंडर की डिलिवरी बंद की जा सकती है. हालांकि, अपडेट कराने पर यह फिर चालू हो जाएगी. ऑयल कंपनियों की तरफ से सभी ग्राहकों को सूचना दी गई है कि वो अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करा दें. नया नियम कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) पर लागू नहीं होगा.