Saturday, October 18, 2025

*सीतामढ़ी क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात नदी किनारे बसे घरों में घुसा पानी*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: जिले में हो रही लगातार बारिश से नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. शहर के सीतामढ़ी क्षेत्र के निचले इलाकों मैं नदी का पानी घरों में घुस गया है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.नगर निगम के द्वारा मुनादी करवाने के बावजूद भी लोगों की लापरवाही उनके लिए आफत लेकर आ गई अगर बारिश की स्थिति यही रही तो शहर में स्थिति और भी बिगड़ सकती है, सीतामढ़ी का यह वह क्षेत्र है जहां लोगों ने अतिक्रमण कर नदी के बिल्कुल पास में घरों का निर्माण कर लिया है. क्षेत्र के पार्षद ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है ,

भारी बारिश के कारण प्रदेश के अन्य जिलों की तरह कोरबा शहर की नीचली बस्तियों में भी बाढ़ की स्थिती निर्मित हो गई है। पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के चलते दर्री बांध से 16 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है जिससे सीतामणी स्थित नदी किनारे बसे बस्तियों में बाढ़ आ गया है। एहतियातन लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है।

जिला प्रशासन एवं नगर निगम का अमला पहुंचा सीतामढ़ी क्षेत्र में

बांगो बांध लगभग पूरा भर चुका है और आज दोपहर तक गेट खोले जा सकते हैं जिसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है जिला कलेक्टर नगर निगम आयुक्त महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने ‘स्वर’ हिंदी उत्सव का किया सफल आयोजन*

*बालको ने 'स्वर' हिंदी उत्सव का किया सफल आयोजन* नमस्ते कोरबा : वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड...

More Articles Like This

- Advertisement -