Sunday, December 28, 2025

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदुरमाल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, आसपास के ग्रामीण हुए लाभान्वित

Must Read

नमस्ते कोरबा :- आजादी का अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पर हेल्थ वैलनेस सेंटर कुदुरमाल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी विभिन्न प्रकार की जांच सुविधा तथा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए मौजूद रहे। स्वास्थ्य मेले में लगभग 150 सौ लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया।

सीएच्ओ उर्वशी सोनवानी ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में आसपास के लगभग डेढ़ सौ ग्रामीण द्वारा लाभ उठाते हुए पहुंच स्वास्थ्य जांच करवाया गया। साथ ही ग्रामीणों को अनेक सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया साथी स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की अपील भी की गई। स्वास्थ्य मेले में मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी विशेष सहयोग रहा।

आरएचओ कृष्णा सिंह कंवर ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने सभी स्वास्थ्य कर्मियों विशेष सहयोग रहा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -