नमस्ते कोरबाbrसरपंच एवं उपसरपंच के द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए परिश्रम किया जा रहा है जिसका परिणाम हर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है उसी के फल स्वरुप पसान में आज तीन सौर ऊर्जा से संचालित स्टेट हाईमास्टषलगा एवं 50 स्ट्रीट लाइट लगा जिससे ग्राम वासियों मैं प्रसन्नता का माहौल है सरपंच प्रतिनिधि रामशरण सिंह तँवर,एवं उपसरपंच प्रतिनिधी राजकुमार पाण्डेय से प्राप्त जानकारी अनुसार इसके लिए उन्होंने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू जी का एवं भूतपूर्व जिला सीईओ एवं वर्तमान बलरामपुर कलेक्टर श्री कुंदन कुमार जी का एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री ओमप्रकाश शर्मा जी के लिए विशेष आभार व्यक्त किया है जिन्होंने ग्राम की समस्या को समझ कर सरपंच व उपसरपंच पसान की मांग को गंभीरता से लेते हुए पूरा किया पसान सरपंच एवं उप सरपंच के द्वारा ना केवल पसान लिए मांग अपितु पूरे और भी आसपास के पंचायतों के लिए इसी तरीके की व्यवस्था की मांग की गई जिसका लाभ बाकी पंचायतों को मिल रहा है पूरा क्षेत्र प्रकाशमयी होने से एक सुरक्षा का माहौल निर्मित किया जा सकेगा आए दिन जंगली हाथी ,भालु का क्षेत्र में हमला होता रहता है इससे कुछ हद तक रोशनी उन्हें दूर रखने में सहायक साबित हो सकती सरपंच, उपसरपंच ने बताया कि अभी और भी क्षेत्र के विकास के लिए पूरे क्षेत्र में सौर ऊर्जा लाइट की मांग की गई है जिसका विस्तार पूरे क्षेत्र में किया जा रहा है
