
इस अवसर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि राज्य गठन के बाद से यह क्षेत्र लगभग बीस वर्षों तक उपेक्षित रहा और पूर्ववर्ती सरकार ने विकास के नाम पर यहां की जनता के साथ केवल छलावा किया। प्रदेश में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गठित कांग्रेस की सरकार ने इस उपेक्षित पड़े क्षेत्र का विकास करने की मंशा से नए जिले का गठन किया और आप सब स्वयं इस बात के साक्षी हैं कि समूचे जिले में विकास की धारा प्रवाहित होने लगी है। इतना ही नहीं दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को अनेक कार्यों के लिए जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े इसके लिए मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी का कार्यालय बनाया गया और सक्षम अधिकारी पदस्थ किया गया। इसी तरह से नई तहसीलों और उप तहसीलों का गठन कर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के साथ ही प्रशासनिक कार्यों का सरलीकरण किया गया।
श्री अग्रवाल ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि यह जिला बहुत तेजी से विकसित होगा और प्रदेश के अन्य जिलों से किसी भी रूप में कम नहीं रहेगा। प्रदेश सरकार की लोक हितकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है और जरूरतमंद तबकों का जीवनस्तर पहले से बेहतर हो रहा है। राजस्व मंत्री ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से क्षेत्र के विकास को गति मिल रही है और विकास की इस धारा को ज्यादा गतिमान बनाना
हम सब का दायित्व है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र को जो तरक्की बीस वर्षों में नहीं मिल सकी जिसका कि वास्तव में वह हकदार था, आप स्वयं देख रहे हैं कि इतने अल्पकाल में वह अब स्पष्ट दिखाई पड़ने लगा है। हमें यहीं नहीं रुकना है, सभी को साथ में लेकर आगे बढ़ना है और अन्य जिलों के लिए इस जिले को प्रगति का मॉडल बनाना है।
