Thursday, October 17, 2024

सड़क के लिए सड़क में लड़ाई दीपका थाना क्षेत्र में 4 घंटे चक्का जाम

Must Read

सराई सिंगार बजरंग चौक से दीपका थाना तक सड़क की मरम्मत कार्य एवं पानी छिड़काव व स्ट्रीट लाइट को बनाने के लिए एक दिवसीय धरना व चक्काजाम किये क्षेत्र के जनप्रतिनिधी व आम नागरिक हुए शामिल
4 घंटा तक चला चक्का जाम व आंदोलन त्रिपक्षीय वार्ता के बाद हुई आंदोलन खत्म हरदी बाजार एसईसीएल दीपका क्षेत्र व एसईसीएल गेवरा क्षेत्र प्रबंधक की अनदेखी को लेकर हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत सराई सिंगार आमगांव चौक के समीप क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य सहित ग्रामीण जन आम नागरिकों की द्वारा हरदी बाजार मुख्य मार्ग को चक्का जाम कर एकदिवसीय आंदोलन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जनपद संघ जिला उपाध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, भवानी राजेश राठौर,उत्तम पटेल , मुकेश जायसवाल, हरदी बाजार सरपंच अनसुईया युवराज कंवर, निशु राकेश राज , बृज कुंवर कंवर, व पंच, उपसरपंच सहित क्षेत्र के जनपद सदस्य व सरपंच व आम नागरिकों ने इस चक्का जाम व धरना प्रदर्शन में अपना सहयोग दिया खास तौर पर क्षेत्र के उर्जा धानी भू स्थापित कल्याण संघ समिति व भीम रेजिमेंट के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया इसमें क्षेत्र के समस्त सरपंच ,पंच एवं जनपद सदस्य की अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया,जो सराई सिंगार बजरंग चौक से दीपका थाना तक जर्जर सड़क बनी हुई है एवं धूल डस्ट होने की वजह से पानी के छिड़काव नहीं कर रहे हैं साथ ही जो स्ट्रीट लाइट लगी हुई है एवं दोपहिया वाहन के लिए बनाया गया डिवाइडर लगाकर सड़क को चौड़ी करण में अनदेखी कर रही है ऐसे मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जब तक प्रबंधक इन सभी की मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक एक दिवसीय धरना नहीं छोड़ेंगे यह भी बताया जा रहा है कि आज मांग अगर पूरी नहीं करते हैं तो कल फिर धरना देने को तैयार रहेंगे धरना में लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए हैं लोगों की सुरक्षा को लेकर हरदी बाजार पुलिस प्रभारी रमेश पांडे सहित कुशमुडा थाना प्रभारी एवं दीपका थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे एसईसीएल की ओर से डीके सिंह स्टाफ ऑफिसर दीपका, जी दुर्गा प्रसाद क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दीपका, एस मेहता स्टाफ ऑफिसर सिविल दीपिका ,एवं सिद्धार्थ जोशी क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एसईसीएल गेवरा, एवं प्रसासनिक अधिकारी हरदी बाजार नायाब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा की उपस्थिति में लगभग 4 घंटा तक चक्का जाम रहा, आंदोलन होने के बाद लिखित आश्वासन एसईसीएल की ओर से दिया गया तब कहीं जाकर आंदोलन खत्म हुई इस दौरान 4 घंटा तक कोयला सप्लाई ठप रहा ।।
इस संबंध में प्रांजल मिश्रा नयाब तहसीलदार हरदी बाजार ने बताया कि एसईसीएल के द्वारा लिखित पत्र ग्रामीणों को सौंपा गया है इसमें लिखा गया है कि जल्द से जल्द तत्काल पानी के छिड़काव किया जाएगा सड़क की मरम्मत जल्द की जाएगी स्ट्रीट लाइट में सुधार किया जाएगा एवं जो डिवाइडर दोपहिया वाहन के लिए बनाया गया है उसे जल्द ही चौड़ीकरण किया जाएगा इन सब मांगों को लेकर एसईसीएल प्रबंधक की ओर से लिखित पत्र ग्रामीणों को दिया गया है जल्द ही इनकी मांग पूरा होगी इसके लिए हम लोग भी पूरी तरह से प्रयास करेंगे क्योंकि यह जनहित की कार्य है

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में करें कड़ी...

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -