Saturday, December 27, 2025

श्री पीताम्बरा पीठ दतिया पहुंचकर राजस्व मंत्री ने किया बगलामुखी माता की पूजा अर्चना, कराया हवन-पूजन

Must Read

श्री पीताम्बरा पीठ दतिया पहुंचकर राजस्व मंत्री ने किया बगलामुखी माता की पूजा अर्चना, कराया हवन-पूजन

नमस्ते कोरबा:- प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल आज दतिया मध्यप्रदेश प्रवास पर पहुंचे और भारत का एकमात्र श्री पीताम्बरा पीठ पहुंचकर बगलामुखी माता का दर्शन किया और प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली एवं समाज की सुख शांति के लिए यहॉ उपस्थित विद्वान आचार्यों से हवन पूजन भी कराया। कहा जाता है कि बगलामुखी माता की पूजा अर्चना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है और कलह का नाश होता है।


ज्ञातव्य हो कि श्री पीताम्बरा पीठ, बगलामुखी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो 1920 के दशक में श्रीस्वामी जी द्वारा स्थापित किया गया था। उन्होंने आश्रम के भीतर धूमावती देवी के मंदिर की भी स्थापना की थी, जो कि देश भर में एकमात्र है। धूमावती और बगलामुखी दस महाविद्याओं में से दो हैं। इसके अलावा, आश्रम के बड़े क्षेत्र में परशुराम, हनुमान, कालभैरव और अन्य देवी-देवताओं के मंदिर फैले हुए हैं जहॉ पर जाकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्र्रवाल ने दर्शन किये। इस अवसर पर श्री अग्रवाल के साथ कोरबा से महापौर राजकिशोर प्रसाद, निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी, रायपुर से अशोक भटनागर एवं गोविन्दा दास महंत ने बगलामुखी माता के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना की। यहां से पूजा करने के बाद श्री अग्रवाल एवं अन्य कांग्रेसी अन्य मंदिरों के भी दर्शन किये।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -