Friday, November 22, 2024

*श्रमिक संगठन इंटक और बालको प्रबंधन के बैठक में हुआ बोनस का निर्धारण*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: इंटक के महासचिव जयप्रकाश यादव ने बताया कि इंटक और बालको प्रबंधन के मध्य हुए समझौते के तहत इस वर्ष बाल्को कर्मचारियों को लगभग 1 लाख 8 हजार रुपए बोनस के रूप में प्राप्त होंगे जो कि पिछले वर्ष मिले बोनस से 15% अधिक है, बोनस की राशि की जानकारी प्राप्त होने पर बालकों में कार्यरत श्रमिकों में अभूतपूर्व खुशी देखने को मिल रही है.उम्मीद है कि इतनी बड़ी राशि मिलने से कोरोना की वजह से बेजान पड़े बाजार में भी जान आ जाएगी इंटक के महासचिव जयप्रकाश यादव ने कहा कि इंटक संगठन श्रमिकों के हितों एवं अधिकारों की रक्षा करते आया है और आगे भी करते रहेगा,
संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बालको इंटक संगठन श्रमिक क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है इसी का परिणाम है कि इस वर्ष 1 लाख से ऊपर का बोनस श्रमिकों को दिलाने में सफलता प्राप्त की है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,480SubscribersSubscribe
Latest News

जिला प्रशासन ने सर्वे के बाद बालकों की कूलिंग टावर से 46 और परिवारों को प्रभावित माना

जिला प्रशासन ने सर्वे के बाद बालकों की कूलिंग टावर से 46 और परिवारों को प्रभावित माना नमस्ते कोरबा :-...

More Articles Like This

- Advertisement -