Wednesday, July 30, 2025

शहर कोतवाल दुर्गेश शर्मा के यहां निकला कोबरा सांप बड़ा हादसा टला

Must Read

शहर के कोतवाल दुर्गेश शर्मा के घर उस समय घर समय अफरा तफरी मच गया जब एक सांप को घर के अन्दर देखा गया। उस समय श्री शर्मा घर पर ही मौजौद थे, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिस तरह दुर्गेश शर्मा आम जनता की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहें, अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से करते हैं उससे शहर की जनता भली-भांति वाकिफ है। दुर्गेश शर्मा ने जैसे ही फन फैलाए कोबरा के बच्चे को देखा परिवार के सदस्यों को दूर किया फिर उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद जितेंद्र सारथी कुछ पल में ही शहर कोतवाल ने निवास स्थान पहुंचे। वह पहुच जितेंद्र ने देखा की कोबरा का बच्चा एक दरवाजे के पास बैठा हैं जो वाहा फस गया था जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने बड़ी सावधानी से उसे निकला और दरवाजा में दबने की वजह से थोड़ा चोट लग गया था जिसको सुरक्षित रेस्क्यू किया तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली। इससे पहले भी दुर्गेश शर्मा के यहां से आधा दर्जन सांप निकाल चुके हैं। चोटिल सांप को जितेंद्र सारथी ने दवाई लगाई और उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। जितेंद्र सारथी ने कोरबा के सभी लोगो से अपील की है कि साप को न मारे साथ ही सांप काटने पर बिना घबराए जिला अस्पताल जाए, साथ ही किसी भी प्रकार की मदद के लिए उनको फोन करने की बात कही है। उसके लिए जितेंद्र सारथी ने अपना नंबर 8817534455 जारी कर सर्पो के घरों में घुसने की सूचना देने की अपील की है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सिद्ध बाबा के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, नागपंचमी पर 500 फीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़े हजारों श्रद्धालु

सिद्ध बाबा के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, नागपंचमी पर 500 फीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़े हजारों श्रद्धालु नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -