नमस्ते कोरबा :-: जी हां यह पूरा मामला है रामपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल का यहां पर रात मे कुछ पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात की जाती है,और उनसे कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था परिसर में ना हो अधिकारियों के आदेश के बाद यह पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे जिसमें में 2 महिला आरक्षक भी भी शामिल थे.उसी समय शराब के नशे में मदहोश एक व्यक्ति अस्पताल परिसर में घुसता है और हंगामा मचाना शुरु करता है,
जिसे देखते हुए वहां मौजूद पुलिस के तैनात किए हुए कर्मचारी यह कहते हैं कि यह जगह प्रतिबंधित है.आपको जो भी कहना है वह अस्पताल प्रांगण के बाहर में कहें परंतु शराब के नशे में धुत इस व्यक्ति को बाहर और अंदर का कोई होश नहीं वह तो झूम रहा है अपनी महफिल में,
इतना ही नहीं बार-बार कहने के बाद इस शराबी ने सारी दहलीज को पार कर दिया और मना कर रही महिला आरक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने लगा, घटना का दुखद पहलू यह रहा कि महिला आरक्षक द्वारा संबंधित चौकी में फोन करने के काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची जिससे उक्त युवक के हौसले और बुलंद हो गए, काफी हंगामे और हाथापाई के पश्चात पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई,
यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं जिसमें जिला अस्पताल और यहा के कर्मचारी परेशान हुए हो यह वर्षों से चली आ रही एक परंपरा की तरह हो गई है जिसमें करे कोई और भरे कोई और की परंपरा चरितार्थ हो रही है, इसलिए उच्च अधिकारियों की तो बात हम नहीं करेंगे परंतु जिले के मुखिया को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि इन सभी मामलों का निराकरण हो पाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं का पुनरावृति न हो सके, जिससे कि यहां कार्यरत मेडिकल स्टाफ एवं पुलिस विभाग के जवानों को हौसला मिल सके और वह अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें,