नमस्ते कोरबा ::वार्ड 39 के पार्षद -लोकेश चौहान ने अपने वार्ड के इंद्रानगर,कैलाशनगर,एव्म आजादनगर में विधुतीकरण की योजना जो पिछले 3 वर्षो से काम अधूरा पड़ा हुआ है उस मांग को लेकर बड़े जोर -सोर से निगम के सामान्य सभा मे मुद्दा उठाया,साथ ही साथ वार्ड में स्ट्रीट लाइट की मांग की ताकि वार्ड में रात के समय कोई दुर्घटना न घटे,साथ ही जिनको प्लाट आबंटित नही हो रहे है उन्हें तत्काल अमानत राशि वापस करने की मांग की ताकि अपना पैसे वो किसी और काम मे लगा सके,,पार्षद -लोकेश चौहान ने मकान एव्म भूखण्ड से जो लगभग 30 करोड़ की आय होगी, उसे सभी वार्डो में 50 -50 लाख के विकास कार्य कराने की मांग की ताकि सभी वार्डों में कार्य हो सके,विधुतीकरण के संबंध्ति अधिकारियों ने वार्ड में 10 दिन में बिजली का कार्य प्रराम्भ करने की बात कही,,,
वार्ड क्रमांक 39 के पार्षद लोकेश चौहान ने बिजली एवं अन्य समस्याओं को सामान्य सभा की बैठक में प्रमुखता से उठाया
More Articles Like This
- Advertisement -