Wednesday, July 9, 2025

लोगों की लापरवाही का नतीजा कोरबा में बड़ा कोरोना संक्रमण

Must Read

नमस्ते कोरबा :: कोरबा जिला प्रशासन के द्वारा 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई.जिसे देखते हुए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी लोगों ने 10 दिन की जगह महीनों का राशन भरा.सड़कों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी.जिसका खामियाजा 2 दिन से जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े बता रहे हैं. कल कोरबा जिले में 724 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई ,जिला प्रशासन.पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा संक्रमण रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.लोगों को समझाइश दी जा रही है जुर्माना किया जा रहा है फिर भी कोरबा की आम जनमानस समझने को तैयार नहीं. जिले के मुख्य मार्गों में भले ही सन्नाटा पसरा हो लेकिन शहर की कॉलोनियों में अभी भी लोगों की चहलकदमी जारी है कॉलोनियों में लोगों के मन से कोरोना का डर निकल चुका है पुलिस का दायरा भी मुख्यमार्ग तक ही सीमित है कॉलोनियों में पेट्रोलिंग ना के बराबर है जिसका फायदा उठाते हुए गलियों के फुटकर ब्यापारी दुकान सजाकर कोरोना को निमंत्रण दे रहे है।
स्लम एरिया के दुकानदार चंद रुपयों की मुनाफे के लिए लोगो की जान जोखिम में डाल रहे है।दुकानों में समान मिलने से बेवजह घुमने वाले भी सड़क में बैठकर चाय की चुस्की और सिगरेट का कश ले रहे है। इन्हें न तो पुलिस के कार्रवाई का भय है न कोरोना का भय इन्हें सिर्फ इस बात से मतलब है कि कमाई का यह मौका हाथ से छूट न जाये । पुलिस की गस्ती व चाक चौबंद सड़को तक सिमट कर रह गई है, जबकि भीड़ अब गली कूचों में लगने लगी है। इन दुकानदारो को प्रशासन की अपील न सुनाई देती है और न ही सख्त हिदायत । ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई कर दुकान सील के साथ एफआईआर दर्ज करने की जरूरत है।

नमस्ते कोरबा समाचार अपने सभी दर्शकों से अनुरोध करता है बेवजह घर से बाहर ना निकले एवं शासन द्वारा निर्देशित कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाए.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,780SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल,गोपाल अग्रवाल ने मांगा समर्थन

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल,गोपाल अग्रवाल ने मांगा समर्थन नमस्ते कोरबा :- कोरबा स्थित...

More Articles Like This

- Advertisement -