Friday, October 17, 2025

लाॅकडाउन नहीं लेकिन कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से कराया जाएगा पालन कलेक्टर श्रीमती कौशल ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश

Must Read
नमस्ते कोरबा::कोरोना को बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरबा जिले में कोविड प्रोटोकाॅल का आमजनांे से सख्ती से पालन कराया जाएगा। जिले में शासकीय निर्देशों के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण लाॅकडाउन नहीं होगा लेकिन घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कोविड प्रोटोकाॅल के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिले में कोरोना संक्रमण की मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना से बचाव के तीन महत्वपूर्ण उपायों हाथों को सेनेटाइज करने, आपस में दो गज की दूरी रखने और मास्क का उपयोग सख्ती से लागू कराने के निर्देश प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं। श्रीमती कौशल ने बाजारों से लेकर कार्यालयों तक सभी जगहों पर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश आज समय सीमा की बैठक में दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, कोरबा डीएफओ श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, कटघोरा के एसडीएम श्री अभिषेक शर्मा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्टोरेट सभा कक्ष में शामिल हुए। वहीं वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य तीन अनुभागों के एसडीएम, जनपदों के सीईओ और विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी भी समय सीमा बैठक में मौजूद रहे।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन...

More Articles Like This

- Advertisement -