नमस्ते कोरबा :राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने क्रिसमस के अवसर पर दी शुभकामनाएं
राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राजस्व मंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में प्रभु ईशू के पवित्र पर्व क्रिसमस की बधाई देते हुए परमेश्वर के पवित्र मार्ग का अनुसरण करने कहा, वो सदैव साथ है अपने बंदों के सिर पर उसका हमेशा हाथ है। मैरी क्रिसमस
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया। उन्होंने गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारे के साथ रहने की सीख दी। प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय रहेंगे।