
नमस्ते कोरबा :-: 21वीं राज्य स्पर्धा का उद्घाटन आज प्रातः 11 विद्युत मंडल फुटबॉल मैदान सीएसबी में हुआ. इसकी सफल संचालन एवं संपादन हेतु अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा गृह में बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें आवास व्यवस्था खेल मैदान निर्माण व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई एवं स्वच्छपेयजल, भोजनहेतु गैस सिलेंडर व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी एवं प्रतिष्ठानों को दायित्व सौंपा गया था.

जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, जिला खेल अधिकारी आरके साहू एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन ने बताया कि राज्य स्पर्धा में कुल 5 संभाग शामिल होंगे. जिसमें मेजबान बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा के कुल 460 बालिका एवं 460 बालक प्रतिभागी शामिल होंगे. आज उद्घाटटन समारोह प्रातः 11बजे सीएसबी फुटबॉल मैदान कोरबा में जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ इस दौरान राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम भी मौजूद रहे. जयसिंह अग्रवाल ने प्रतियोगिताा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को 1100,1100 देने की घोषणा की,
