
नमस्ते कोरबा :-: राजनीति में लगातार प्रगति करने के कारण समाज में मंत्री जय सिंह को मिला अग्र रत्न पुरस्कार*
*वीरता एवं साहस के छेत्र में परचम लहराने वाले करोना काल एवं समाजसेवा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अंकित अग्रवाल खरसिया को मिला अग्र वीर अलंकरण पुरूस्कार*
अग्रसेन भवन खुर्सीपार में रविवार को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का 14 प्रांतीय अधिवेशन एवं छठवां अग्र अलंकरण समारोह का समापन हुआ। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के अट्ठारह विभूतियों को अग्र अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान अट्ठारह विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। जयसिंह अग्रवाल ने सबके कार्यों की सराहना की।।
अंकित अग्रवाल खरसिया की प्रांतीय संगठन के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने काफी प्रसंशा की साथ ही कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल रायपुर ने भी अंकित अग्रवाल के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंशा की।।