Sunday, July 20, 2025

राजकिशोर प्रसाद कोरबा के मनमोहन सिंह, चलते हैं रिमोट कंट्रोल से – भाजपा महामंत्री संतोष देवांगन

Must Read

महापौर की प्रेस वार्ता का भाजपा ने दिया जवाब राजकिशोर प्रसाद कोरबा के मनमोहन सिंह, चलते हैं रिमोट कंट्रोल से – भाजपा महामंत्री संतोष देवांगन

नमस्ते कोरबा :- कांग्रेस के महापौर राज किशोर प्रसाद के द्वारा कोरबा प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए गए थे उसका जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संतोष देवांगन ने कहा की राज किशोर प्रसाद अपने गिरेबान में खुद झांके कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोरबा नगर निगम क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया है ।

उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम कोरबा के महापौर राज किशोर प्रसाद जी ने प्रेस वार्ता कर के जो बाते रखी और हमारे सम्माननीय जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह को जिन्होंने पैराशूट जिला अध्यक्ष बोला है, मै उनको बताना चाहूँगा की डॉ. राजीव सिंग जी हमारे बहुत पुराने भारतीय जनता पार्टी और संघ के कार्यकर्त्ता है और यहाँ कौन पैराशूट है पूरे कोरबा की जनता जानती है की यहाँ आप जो महापौर के रूप में बैठे है और जनता से डायरेक्ट चुनाव ना होके बैक डोर एंट्री कराइ है और पूरे शहर की जनता जानती है की आप किनके इशारों पर चलते है, एक मनमोहन सिंह थे एक हमारे कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद जी है जो रिमोट कण्ट्रोल की सरकार चलाते है l

आपके महापौर रहते हुए कोरबा की जनता राखड से त्राहिमाम कर रही है, लेकिन पिछले 4 सालों में आपके राजस्व मंत्री के कानों में जूं तक नहीं रेंगी l घोर निद्रा में इसलिए बैठे रहे क्योंकि उनके चहेते रिश्तेदारों ने यह काम किया l

दूसरी तरफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सपना चौहान ने हमारे सम्माननीय जिलाध्यक्ष को प्रशसन का एजेंट कहा है, सर्वप्रथम आपको बताना चाहूँगा आपका शासन, आपका प्रशासन अगर आपके प्रशासन के लोग अच्छा काम कर रहे है तो उनकी तारीफ करना आना चाहिए और अगर आपके प्रशासन के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उनका विरोध करना भी आना चाहिए । लेकिन यहाँ पर आपके मंत्री जी और आपके कार्यकर्त्तागण कोई ऐसे नहीं है जो प्रशासन की तारीफ करें हमेशा उनका विरोध करते ही नज़र आते है l और प्रशासन को अपना काम करने देना चाहिए उसमे अडंगा लगाना गलत बात है, मैं इन कृत्यों की घोर निंदा करता हूँ l

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

न टूटेगा किसी का मकान, न दुकान, उद्योग मंत्री ने आयुक्त को दिए निर्देश,उद्योग मंत्री महापौर और अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण कर...

न टूटेगा किसी का मकान, न दुकान, उद्योग मंत्री ने आयुक्त को दिए निर्देश,उद्योग मंत्री महापौर और अधिकारियों के...

More Articles Like This

- Advertisement -