
युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विशाल डालमिया ने बताया कि युवा जागृति संगठन महिला उत्थान कार्यक्रम पर भी जोर डालेगा बाल्को नगर मैं कुछ महिलाएं ऐसी है इनकी आर्थिक रूप से सहयोग करने पर वह अपने पैरों पर खड़े होकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं ऐसी महिलाओं के लिए युवा जागृति संगठन आगे आएगा इसी कड़ी में आज शाम 5:00 बजे बस स्टैंड बालकों में तिवारी नाश्ता सेंटर का उद्घाटन पार्षद श्रीमती गीता किरण द्वारा किया जाएगा एवं संचालिका नीतू तिवारी है उन्होंने बताया कि ग्राहकों की नाश्तेे की व्यवस्था एवं साफ सफाई का संपूर्ण ध्यान रखा जाएगा बाल्को के लोगों से अपील की है उनके छोटे से व्यवसाय को बढ़ाने उनका सहयोग प्रदान करें एवं युवा जागृति संगठन का धन्यवाद दिया