
आज 25 दिसंबर क्रिसमस के उपलक्ष में युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया जीके मार्गदर्शन में
संगठन के उपाध्यक्ष मुन्ना खान जी के नेतृत्व में एवं अधिवक्ता अब्दुल नफीस जी की विशेष मौजूदगी में कपड़ा घर की टीम प्रभारी झुमकी सरकार सह प्रभारी अंजना वर्मा सदस्य मधु बंसल, फिरतू सारथी , अनिल बंसल ने भूटूमति और दूधीटांगर गांव जाकर कोरवा एवं गरीब परिवारों को कपड़ा वितरण किया।
इस घड़ी में इन परिवारों ने युवा जागृति संगठन का आभार व्यक्त किया एवं इसी तरह उन जैसे और भी लोगों की मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया
