

नमस्ते कोरबा : जिले में ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें कपड़ों की अत्यंत आवश्यकता होती है और जो अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे ऐसे लोगों के लिए युवा जागृति संगठन के द्वारा कपड़ा घर योजना का शुभारंभ किया गया इसी के मद्देनजर कपड़ा घर योजना की प्रभारी झुमकी सरकार, अंजना वर्मा मधु बंसल ,श्रद्धा, सुमन झा, ललिता डोलसाकर ,फिरतू सारथी द्वारा सेक्टर 5 से कपड़ा इकट्ठा कर सर्वमंगला मंदिर के समीप रहने वाले गरीब परिवारों में उसका वितरण किया गया कपड़े लेने वालों ने युवा जागृति संगठन के इस पहल के लिए धन्यवाद दीया