नमस्ते कोरबा:: इन दिनों उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय है, साथ ही राजस्थान से उत्तरी मध्यप्रदेश तक ऊंचाई में चक्रवात प्रभावशील है, जिसकी वजह से अगले दो तीन दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 और 15 दिसंबर को मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम के उतार चढ़ाव से किसान चिंतित हो गए हैं।
बताते चलें कि कई जगहों में अभी भी धान की मिसाई चल रही है, जो खराब मौसम में प्रभावित हो सकती है। इसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इन दिनों उत्तरी छत्तीसगढ़ का मौसम रोज बदल रहा है। दिसंबर का महीना लगभग आधा खत्म होने के करीब पहुंच गया है, लेकिन अभी तक ठंड नहीं पड़ रही है।