10नवंबर को बालको मेन गेट एवं न.पा.नि.साकेत भवन कोरबा के समक्ष प्रदर्शन कर ग्यापन सौपने का निर्णय…
========================मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल रिषिकर भारती की उपस्थिति एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेदास महंत की अध्यक्षता में परसाभॉठा उपाध्यक्ष रूपा महिलॉगे के निवास पर एक बैठक में मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ सीटी बस कर्मचारी युनियन तथा अन्य संगठनो के संयुक्त तत्वावधान में गरीबो एवं झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों को दिये जा रहे बेतहासा बजली बिल,मकान एवं जल टेक्स माफ करने,सीटी बसों को तत्काल चालु कर जनता को राहत के साथ बेरोजगार हो चुके ड्रायवर कंडेक्टरो को राहत पेकेज के साथ काम पर वापस लेने ,काबीज मकानों के पट्टे दिलाने ,कोरोना की आड़ में महगाई और लूट मचाने वाले कालाबजारियों पर कड़ी कार्यवाही करने,सभी वार्डो में नि:शुल्क प्रधान मंत्री आवास दिलाने ,बालको तथा सभी कंपनियों में छटनी किये गये कामगारो को वापस लेने,नये स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने जैसी 10 सुत्रीय मॉगो को लेकर बालको गेट एवं साकेत भवन के समक्ष एक दिवसीय प्रदर्शन के साथ मा.मुख्य मंत्री ,मा.राजस्व मंत्री , मा.नगरीय निकाय मंत्री, मा.महापौर के नाम मा. कलेक्टर को ग्यापन सौपा जायेगा।मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने क्षेत्र के सभी संगठनो और नेताओ से अपील की है कि कोरोना की आड़ लेकर गरीब ,बेरोजगार और आम जनता की जिस तरह आजादि और मानव अधिकारों का हनन हे रहा है इसके खिलाफ सबको खड़े होने की जरूरत है ।
मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के द्वारा 10 नवंबर को बालकों मेन गेट एवं साकेत भवन कोरबा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -