Tuesday, July 22, 2025

*महापौर एवं आयुक्त ने किया निगम क्षेत्र की निचली बस्तियों का दौरा*

Must Read

कोरबा 16 सितम्बर 2021 -महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने आज निगम क्षेत्र की निचली बस्तियों का दौरा कर जलभराव की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा लगातार बारिश होने व डेम का गेट खोले जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने एवं बस्तियों में संभावित जलभराव की स्थिति बनने आदि से निपटने हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
      लगातार हो रही बारिश के परिणाम स्वरूप बांगों डेम व दर्री बराज में लबालब पानी भर चुका है, परिणाम स्वरूप डेम एवं बराज के गेट खोले जाने से हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ा है। नगर निगम कोरबा क्षेत्र में निचली बस्तियों में जलभराव की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने वार्ड पार्षदों व अधिकारियों के साथ सीतामणी इमलीडुग्गू, कुम्हार मोहल्ला, रामसागरपारा, तालाबपारा, पोखरीपारा, विकासनगर सहित अन्य विभिन्न निचली बस्तियों व क्षेत्रों का सघन रूप से दौरा किया। उन्होने जलभराव की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया, बस्तीवासियों से चर्चा की एवं निचली बस्तियों में जिन घरों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है, उन परिवारों को सेल्टर केन्द्रों में तत्काल शिफ्ट कराने के निर्देश देते हुए सेल्टर केन्द्रों में आवास, भोजन, शुद्ध पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, पार्षद रवि चंदेल, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, आर.के.चौबे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सेल्टर केन्द्र स्थापित- ज्यादा बारिश होने तथा नदी का जलस्तर बढ़ने से निचली बस्तियों में संभावित जलभराव की स्थिति में वहां के निवासियों को सेल्टर केन्द्र में रखने की व्यवस्था निगम प्रशासन द्वारा की गई हैं, वर्तमान में सीतामणी प्राथमिक शाला, इतवारी बाजार के समीप स्थित सामुदायिक भवन व वार्ड क्र. 04 स्थित प्राथमिक शाला भवन में सेल्टर केन्द्र बनाए गए हैं। महापौर श्री प्रसाद एवं आयुक्त श्री शर्मा ने इन सभी सेल्टर केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कराई जा रही मुनादी- नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम क्षेत्र में स्थित समस्त निचली बस्तियों एवं संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों में लगातार लाउण्डस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराकर वहां के निवासियों को सावधानी बरतने तथा जलभराव की स्थिति बनने से पूर्व ही सेल्टर केन्द्रों अथवा सुरक्षित स्थानों में पहुंचने की अपील लगातार की जा रही है।
एक्टिव मोड पर निगम का अमला- आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने कहा है कि निगम का सम्पूर्ण अमला एक्टिव मोड पर है तथा ज्यादा बारिश होने, नदी का जलस्तर बढ़ने व निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर वहां के निवासियों को सुरक्षित स्थानों, सेल्टर केन्द्रों में पहुंचाने हेतु निगम का अमला पूर्ण रूप से सजग है। उन्होने कहा है कि लगातार बस्तियों व नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है, वहीं सेल्टर केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई।
स्थिति से निपटने मुस्तैद है प्रशासन- महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा है कि ज्यादा बारिश होने तथा बस्तियों में जलभराव जैसी स्थिति निर्मित होने पर निगम प्रशासन स्थिति से निपटने हेतु पूरी तरह  मुस्तैद है, निगम के अधिकारी व पार्षदगण लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा जहांॅ कहीं पर भी जलभराव आदि की स्थिति बनती है, उस पर तुरंत सुरक्षात्मक कार्यवाही करेंगे। 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

अजब गजब : सांप का प्रदर्शन करने के बाद सपेरा भूल गया अपना सांप, सावन सोमवार पर मचा हड़कंप, RCRS टीम ने किया सफल...

अजब गजब : सांप का प्रदर्शन करने के बाद सपेरा भूल गया अपना सांप, सावन सोमवार पर मचा हड़कंप,...

More Articles Like This

- Advertisement -