Friday, November 22, 2024

मरवाही उप चुनाव में कांग्रेस की बढ़ी मुसीबत, निषाद पार्टी व मछुआ महासंघ ने दिया भाजपा को समर्थन.. अमित ने भी वीडियो जारी कर कहा – गंभीर सिंह को ही वोट दें

Must Read

सुमित जालान …. मरवाही उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को निषाद पार्टी व मछुआ महासंघ ने समर्थन दे दिया है। इस संदर्भ में निषाद पार्टी व मछुआ महासंघ ने एक पत्र भी जारी किया है। इसमें उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को वोट करने की अपील किया है। इससे कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है और यहां चुनाव में काटे की टक्कर हो सकती है।

इधर, जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने वीडियो जारी कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को वोट देने की एक बार फिर से अपील की है। उन्होंने कहा है कि विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और विधायक दल के सचिव राजेंद्र राय ने जानकारी दी कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गम्भीर सिंह का समर्थन करने का निर्णय ले लिया है।

विधायक प्रमोद और अधिकांश पार्टी कार्यकर्ता भी इस बात पर सहमति दे चुके हैं। अमित ने कहा कि मेरा भाजपा के किसी नेता से इस संबंध में सीधा संवाद नहीं हुआ है।

मैं अपनी पार्टी के नेताओं की इस राय से सहमत हूं। मेरा मानना है कि वैचारिक रूप से क्षेत्रीय दल और राष्ट्रीय दल में स्थायी समझौता सम्भव नहीं है बशर्ते कि राष्ट्रीय दल हमारी स्वराज की भावना का सम्मान करे।

वहीं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जब कांग्रेस ने मेरे स्वर्गीय पिता अजीत जोगी के अपमान को अपने प्रचार का मुख्य केंद्र-बिंदु बना ही लिया है और मेरे परिवार को चुनाव के मैदान से छलपूर्वक बाहर कर दिया है, तो ऐसी परिस्थिति में मुझे मेरे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का निर्णय स्वाभाविक और सर्वमान्य लगता है। कहा कि ऐसे में आज मेरे सामने एक ही विकल्प है कि मैं अपने स्व. पिता से स्वर्गवास के बाद उन्हें अपमानित कर रहे कांग्रेस के लोगों के विरुद्ध में वोट देने मरवाही के मेरे परिवार से हाथ जोड़ के न्याय देने की अपील करता हूं।

अमित ने कहा कि मैंने अपनी मां डॉ रेनु जोगी से इस संबंध में चर्चा की है और वो इस बात से सहमत हैं। मेरे पिता जी के स्वर्गवास के बाद हमारी पार्टी और परिवार में उनका निर्णय अंतिम होता है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,490SubscribersSubscribe
Latest News

*छत्तीसगढ़ के विकास में वेदांता के प्रमुख सीएसआर योगदानों को उजागर करते हुए, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने वित्त वर्ष 2024 की सोशल इम्पैक्ट रिपोर्ट...

*छत्तीसगढ़ के विकास में वेदांता के प्रमुख सीएसआर योगदानों को उजागर करते हुए, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने वित्त वर्ष...

More Articles Like This

- Advertisement -