छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा के उप चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मत पेटियों में सभी 8 प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो गई है, जिसका परिणाम आज से 7 दिन बाद आएंगे और जनता का दिल इस चुनाव में कौन जीता, वह पता चल पाएगा।
मरवाही में शाम 5 बजे तक 71.99 प्रतिशत मतदान हुआ था, हालांकि शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी है, निर्वाचन आयोग ने फ़िलहाल इसके बाद कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन 80% प्रतिशत के करीब मतदान होने की संभावना है।
इस चुनाव में कांग्रेस की तरफ से डॉ. कृष्ण कुमार ध्रुव और भाजपा से डॉ. गंभीर सिंह से चुनावी मैदान में है। प्रदेश के गठन के बाद यह पहली बार था जब मरवाही में जोगी परिवार शामिल नहीं हो सका। हालांकि अमित जोगी ने चुनाव लड़ने के लिए ताबड़तोड़ कोशिश की, लेकिन उनके जाति के मामले ने उन्हें चुनाव से वंचित रखा।
इसके बाद जोगी ने मतदान से पहले एन वक्त पर भाजपा को अपना समर्थन दे दिया और भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह की जीत पर खुद के साथ न्याय की आस लगा लिया, वहीं उनकी पार्टी के दो विधायक इस चुनाव में बागी भी हुए और देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा ने कांग्रेस को सपोर्ट किया।
फिलाहल जनता ने अपना जवाब मतों के माध्यम से दे दिया है, और आने वाले 10 नवंबर को मत पेटियों में अमित जोगी और भाजपा के साथ न्याय किया या फिर मरवाही की जनता ने सत्ता के साथ अपना विकास चुना।