नमस्ते कोरबा :- एसईसीएल के गेवरा खदान को विस्थापितों द्वारा बंद करा दिया गया है,सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों द्वारा खदान क्षेत्र में धरना दिया गया. ग्रामीणों की मांग रोजगार उचित पुनर्वास एवं बसाहट की है जिस पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा है जिससे व्यथित होकर ग्रामीणों ने गेवरा खदान को बंद करा दिया है, खबर पर अपडेट जारी है
More Articles Like This
- Advertisement -







