रायगढ़ से कोरबा कोर्ट पेशी में आये विक्रमदास परसाभांटा स्थित अपने मकान को देखने पहुंचा था इस बात की जानकारी होते ही परसाभांटा निवासी रुखसाना बनो के पिता ने उसपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया जिसे गंभीर हालत में 112 की टीम ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान विक्रम दास की मौत हो गयी बताया जा रहा है कि पूर्व में बलात्कार के मामले में मृतक जेल जा चुका है उसी की पेसी के सिलसिले में कोरबा आया हुआ था आरोपी राशिद खान की बेटी रुखसाना बनो ने ही इस घटना की रिपोर्ट बालको थाने में दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है बालको पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
More Articles Like This
- Advertisement -