Tuesday, October 14, 2025

बालको प्रबंधन से धोखाधड़ी मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार.तीसरे की तलाश जारी

Must Read

बालकों के अधिकारी अवतार सिंह ने बालको थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था , कि रुद्र माधव मोहंती बालको प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर जून 2016 से पदस्थ होकर कार्यरत था। जिसकी पदस्थापना बालको प्लांट में फाइनेंस डिपार्टमेंट में डिप्टी ट्रेजरी के पद पर day to day funding, fund transfer, investment इत्यादि कंपनी के निर्देशानुसार सभी कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया था। जिसके द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी का डिजीटली हस्ताक्षर काॅपी कर कुट रचित कर बैंक को मेल भेजकर भारत एल्युमिनियम कंपनी के अकाउंट से अपने व्यक्तिगत खाता एवं अपने रिस्तेदार मामा प्रशांत कुमार साहनी केे खाते में 34,84,400 /- रूपये ट्रांसफर किया था। जिसके विरूद्ध थाना बालकोनगर में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।**पूर्व में मुख्य आरोपी रूद्र माधव मोहंती निवासी भलियाडीही (उड़ीसा) को दिनाँक 16/6/21 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।प्रकरण का दूसरा आरोपी प्रशांत कुमार साहनी अपने निवास से फरार हो गया था। जिसकी पता तलाश की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तिन राठौर, तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश कुमार साहू के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा के हमराह उप निरीक्षक हेमंत पाटले , सउनि राजेन्द्र राठौर आरक्षक हरीश मरावी व अनिल साहू का विशेष टीम गठित कर फरार आरोपीगणों की गिरफतारी हेतु पार्टी उड़ीसा रवाना की गई थी।*

आरोपी प्रशांत साहनी को सायबर सेल कोरबा की मदद से ओड़ागांव जिला नयागढ़ उड़ीसा से विधिवत गिर0 कर संबंधित न्यायालय सेB ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना बालकोनगर लाया गया। तथा आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया।*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

हाथियों से परेशान किसान,विधायक फूल सिंह राठिया ने उठाई आवाज,फसल नुकसान और मुआवजा..

हाथियों से परेशान किसान,विधायक फूल सिंह राठिया ने उठाई आवाज,फसल नुकसान और मुआवजा..   नमस्ते कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक...

More Articles Like This

- Advertisement -