
नमस्ते कोरबा ब्रेकिंग: बालकों द्वारा शासन के नियमों का अनदेखी लगातार किया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण बेलगिरी नाले मैं बहाया जा रहा राख है बेलगिरी बस्ती और उसके आसपास रहने वालों ने बताया कि हम इस नाले को उपयोग दैनिक निस्तारि और जरूरी कार्यों के लिए करते हैं लेकिन जिस तरीके से राख बह रहा है पानी में हमको डर है कि हम किसी प्रकार चर्म रोग का शिकार ना हो जाए बालको प्रबंधन को इस तरीके का कृत्य नहीं करना चाहिए बालकों के द्वारा बहाया जा रहा राख बेलगिरी नाले से होते हुए डेंगू नाला एवं हसदेव नदी में भी मिलेगा बालकों की इस कारगुजारी का खामियाजा और लोगों को भुगतना पड़ेगा जिम्मेदार अधिकारी एवं संबंधित विभाग मौन है