“बात है अभिमान के, छत्तीसगढिया स्वाभिमान के”
वर्चुअल मैराथन में भाग लिए प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल
नमस्ते कोरबा 13 दिसम्बर 2020- प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुन्दर सोनी, पूर्व सभापति सन्तोष राठौर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल,
कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येंद्र वासन ने आज रन फॉर छत्तीसगढ़ वर्चुवल मैराथन में भाग लिए।
इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश के जनता को आहवान करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में बने भागीदार। छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई। जिस विश्वास से प्रदेश की जनता ने अपनी सरकार चुनी उतनी ही जिम्मेदारी से हमारे मुखिया आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी, सम्मानीय मंत्री गण, सभी सम्मानीय विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और सरकार के अधिकारियों कर्मचारियों ने काम किया है। आज विकास के दो वर्ष हो रहे है और छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ का मान लोक कला संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं साथ ही सभी विभाग अपनी जन-कल्याणकारी योजनाओं से जनता को बेहतर सुविधा दे रहे है। आप भी विकास में भागीदार बने और वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बने।
इस अवसर पर व्यवसायी महेश भवनानी, कोरबा जिला अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जिला कोरबा रोहित राजवाड़े, अधिवक्ता संजय साह,
कोरबा नगर पालिक निगम के एल्डरमेन एस मूर्ती, राजीव कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल यादव, एम आई सी सदस्य व पार्षद सुखसागर निर्मलकर एवं स्पोर्ट्स पर्सन सियाराम बंजारे ने मैराथन में हिस्सा लिया।