Wednesday, July 23, 2025

*बांगो बांध के तीन गेट खुले, छोड़ रहे साढ़े 13 हजार क्यूसेक पानी*

Must Read

नमस्ते कोरबाकोरिया जिले में हो रही बारिश से अधिकांश पानी हसदेव नदी में आ रहा है। कोरबा जिले में भी पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना का बरॉज लबालब हो गया। बांध अपनी क्षमता अनुरूप भर चुका है, जिसे रेड लाइन से नीचे लाने बरॉज के तीन गेट खोल दिए गए हैं। वर्तमान में जल प्रवाह और लेवल स्थिर बताया जा रहा। जितनी जल राशि ऊपरी क्षेत्रों से आ रहा, उतना ही हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।


इस सीजन अच्छी बारिश के असर से आखिरकार मिनीमाता बांगो बांध लबालब हो गया। वर्तमान में तीन गेट खोला गया है और 50-50 सेंटीमीटर ऊपर किया गया है। बांध का अधिकतम जलस्तर 359.66 मीटर निर्धारित है। बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश से जल स्तर बढ़ने व जलस्तर अपने अधिकतम बिंदु को लांघता देख जल संसाधन विभाग ने बुधवार की रात से ही नजर रखना शुरू कर दिया था। प्रशासन की ओर से बांध के निचले क्षेत्रों व नदी किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए दूसरे सुरक्षित स्थानों पर जाने चेतावनी भी जारी की गई थी।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

पोल्ट्री फार्म से रहस्यमय ढंग से युवक लापता, परिजनों में चिंता

पोल्ट्री फार्म से रहस्यमय ढंग से युवक लापता, परिजनों में चिंता नमस्ते कोरबा/हरदीबाजार। थाना हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम मुढा़ली स्थित पोल्ट्री...

More Articles Like This

- Advertisement -