नमस्ते कोरबा :- महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज कहा कि आज के बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य निर्माण करेंगे, वे देश के भविष्य हैं, बच्चों के सर्वागीण विकास, उनकी बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा उनमें श्रेष्ठ संस्कारों का सृजन कर उन्हें आगे बढ़ाने की नैतिक जिम्मेदारी हम सबकी है। बच्चों का उचित पालन पोषण, बेहतर शैक्षणिक वातावरण एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य हेतु बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा कर्तव्य है।
उन्होने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे, उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 नवम्बर को प्रतिवर्ष बाल दिवस मनाया जाता है।उक्त बातें महापौर प्रसाद ने विभिन्न विद्यालयों में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान कही। बाल दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आज बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालकोनगर, प्राथमिक शाला कोरबा टाउन, शासकीय हाई स्कूल दादरखुर्द, शास.हाई स्कूल गोपालपुर, पूर्व माध्यमिक शाला सीतामणी कोरबा आदि विद्यालयों में पहुंचकर बाल दिवस कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ कराया। मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया तथा कार्यक्रम का श्रीगणेश कराते हुए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली, साज-सज्जा का अवलोकन किया।
इस मौके पर महापौर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि बाल दिवस का यह दिन देशभर के बच्चों को समर्पित दिन है, भारत के पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर को ही हुआ था, वे बच्चों से बेहद लगाव रखते थे, इसी को ध्यान में रखते हुए पं.नेहरू के जन्म दिन को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
महापौर प्रसाद ने उपस्थित विद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं बच्चों को बाल दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी डेªस प्रतियोगिता, आनंद मेला आदि का आयोजन रखा गया था, महापौर प्रसाद व अन्य अतिथियों ने इनका लुत्फ उठाया तथा बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।







