Wednesday, July 2, 2025

प्रदेश में मंगलवार को मरवाही विधानसभा में उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में कोविड-19 की गाइडलाइन की मापदंडों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

Must Read

मरवाही/ उपचुनाव

प्रदेश में मंगलवार को मरवाही विधानसभा में उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में कोविड-19 की गाइडलाइन की मापदंडों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मतदान के लिए पहुंच रहे मतदाताओं की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, इसके बाद हाथ को सेनिटाईज कर उन्हें ग्लब्स मुहैया करवाया जा रहा है..

वैसे तो अधिकतर लोग मास्क लगा कर ही मतदान करने पहुंच रहे हैं, लेकिन जो मास्क नहीं लगाकर आ रहे हैं, उनके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से मास्क और ग्लब्ज भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो गज की दूरी में मतदाताओं को खड़ा कराया जा रहा है..

तो वही जगह-जगह ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही है, लेकिन मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। मतदाता सुबह 6.30 बजे से ही लाइन में लग गए थे। वहीं मतदान शुरू होने के एक घंटे के दौरान ही ईवीएम में गड़बड़ियां भी सामने आने लगी थीं। पेंड्रा के पतगंवा उपकेंद्र और बूथ 143 पर ईवीएम खराब होने के बाद उसे बदला गया है..

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -