नमस्ते कोरबा :: सोमवार की दोपहर लॉकडाउन लगने के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया इस दौरान एएसपी कीर्तन राठौर.सीएसपी योगेश साहू. नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा. समेत अन्य अफसर जवानों के साथ दो पहिया में सवार होकर निकले उनके काफिले में पुलिस वाहन भी शामिल थे. इस फ्लैग मार्च के माध्यम से नियमों की अनदेखी करने वालों को कार्यवाही का संदेश दिया गया, प्रशासन ने कोरोना रोकथाम के लिए लॉक डाउन कर दिया है.इसका पालन कराने पुलिस पूरी मुस्तैदी दिखा रही है. जहां जिला के सीमाओं को सील कर 13 पॉइंट बनाए गए हैं वहीं शहर में 21 पॉइंट पर पुलिस की तैनाती रहेगी इसके अलावा पुलिस की टीम आम लोगों को कोविड-19 के नियम का पालन करने समझाइश देती रहेगी यदि नियम की अनदेखी करते पकड़े गए तो सख्त कार्यवाही की हिदायत दी जा रही है.कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए पुलिस व प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पूरी ताकत झोंक दी है लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. इधर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एएसपी कीर्तन राठौर .सीएसपी योगेश कुमार .साहू डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में तमाम थाना चौकी प्रभारियों ने नियमों का पालन कराने मुस्तैदी से काम करना शुरू कर दिया है.