
वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मातृशक्ति सम्मान समारोह का समापन हुआ महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शहर की कई टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला कपिलेश्वर महिला मंडल 1 एवं एजुकेशनल 11 के मध्य हुआ जिसमें कपिलेश्वर महिला मंडल की टीम ने बाजी मारते हुए फाइनल मुकाबले को जीता फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह की उपस्थिति रही उन्होंने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवतियों एवं महिलाओं में खासा उत्साह का संचार होता है एवं वह दिखा सकती है कि वह किसी से कम नहीं आयोजन के लिए उन्होंने वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान को बधाई दी अब्दुल रहमान ने कॉलोनी में निवासरत सभी माताओं बहनों को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में इस प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर करने की बात कही।आज दिनांक को अन्य खेल कुर्सी दौड, मटका फोड़, सामान्य ज्ञान,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

