नमस्ते कोरबा :- कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करके प्रकरण निराकृत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आज जन चौपाल में 136 आवेदन प्राप्त हुए। जन चौपाल में मिले अवैध कब्जा की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा स्वीकार नहीं किए जायेंगे। अवैध कब्जा को हटाने नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
जन चौपाल में आज नेहरू नगर वार्ड के पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने कुंआभट्टा सीएसईबी के बाउंड्रीबाल करने के बाद लोगों द्वारा हरे भरे पेड़ काटकर भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने कमिश्नर नगर निगम को निर्देश दिये कि अवैध कब्जा धारियों पर कार्यवाही करे तथा शासकीय जमीन को मुक्त कराये।

पार्षद शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा नगर निगम में अनेकों बार शिकायत की गई लेकिन नगर निगम का अतिक्रमण दलित किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा था जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद थे और वार्ड क्रमांक 25 में स्थित शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा धड़ल्ले से जारी था, जिसे देखते हुए मेरे द्वारा आज कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई है जिस पर कलेक्टर के द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम आयुक्त को उक्त भूमि को अवैध कब्जा धारियों से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं, पार्षद ने कहा कि अब देखना होगा कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी नगर निगम का अतिक्रमण दल इस पर कब कार्यवाही करता है







