NAMASTE KORBA NEWS: नीतीश कुमार को निर्विरोध नेता चुनने के बाद एनडीए के नेता राजभवन की ओर रवाना हो गए. जहां उन्होंने नई सरकार के गठन के लिए दावा किया. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश को नई सरकार बनाने का न्योता दिया. शपथग्रहण समारोह सोमवार शाम 4.30 बजे होगा. मंत्रिमंडल में भाजपा या जदयू के किसके ज्यादा मंत्री होंगे, इस पर स्पष्टता नहीं है. जल्द ही मंत्रिमंडल को लेकर स्थिति साफ हो सकती है.
बिहार चुनाव में जीत के बाद एनडीए नेताओं की अहम बैठक हुई। इसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम की घोषणा की। इस बीच नीतीश कुमार, जीतनराम मांझी, मुकेश सहनी और संजय जायसवाल राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 126 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा। जेडीयू अध्यक्ष कल यानी सोमवार को शाम 4.30 बजे बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -