Monday, December 29, 2025

निहारिका चौक में नगर निगम के द्वारा निर्मित दुकानों में किया जा रहा है बेजा कब्जा

Must Read

निहारिका सुभाष चौक स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित 10×10 की दुकानों मैं किया जा रहा है बेजा
कब्जा
निहारिका में पुष्पलता उद्यान के साथ ही नगर निगम के द्वारा दुकानों का भी निर्माण कराया गया था उद्यान के बगल में स्थित है दुकान में दुकान संचालक द्वारा बेजा कब्जा किया जा रहा है दुकान के साइज के बराबर बरामदे में भी जगह खेर कर दुकान का संचालन किया जा रहा है उक्त दुकान में मिठाई का निर्माण किया जाता है जिसमें बरामदे पर सिगड़ी रख कर है कार्य किया जाता है दुकान के संचालक को किसी का भी भय नहीं है 2 दिन पूर्व नगर निगम के कर्मचारियों के साथ भी उक्त संचालक ने मास्क ना पहन कर काम करने पर वाद विवाद किया था गौरतलब है कि नगर निगम में यह दुकान किसी भाजपा नेत्री के नाम से आवंटित है उन्होंने मिठाई वाले को किराए पर दिया हुआ है भाजपा नेत्री के नाम से दुकान वाले के हौसले बुलंद है किसी भी प्रकार से चर्चा करने पर वो सीधा उस भाजपा नेत्री का नाम लेते हैं और कहता है जाकर उनसे बात कर लो नगर निगम के अधिकारी भी असहाय हैं बेजा कब्जा हटाने जाते हैं तो कहीं ना कहीं राजनीतिक दबाव के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ता है जिसके कारण शहर में बेजा कब्जा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र...

More Articles Like This

- Advertisement -