Wednesday, October 16, 2024

नहीं रुक रहा लोगों का बेवजह घूमना, ऐसे में कैसे रुकेगा कोरोना का संक्रमण

Must Read

नमस्ते कोरबा :: एक तरफ जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी कवायद कर रही है वहीं दूसरी तरफ कोरबा की जनता लापरवाही जारी है, जिला प्रशासन के द्वारा दुकानों का समय परिवर्तन कर दोपहर 3:00 बजे तक कर दिया गया था एवं शहर को 8 अलग-अलग सेक्टरों में बाटा गया जिससे कि लोगों का बेवजह घूमने से रोका जा सके लेकिन कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने लगाया गया नाइट कर्फ्यू भी बेअसर साबित हो रहा है। दुकान बंद होने के बाद लोग घर से बाहर घुमने निकल रहे हैं। चौक चौराहों में सामान्य दिनों की तरह वाहनों की मनमाना आवाजाही चल रही है। कोई रोकने वाला नही। नियम तो लागू कर दी गई है लेकिन उसे पालन कराने के लिए चौक चौराहों में शासन की डील की वजह से लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं। इधर संक्रमितों संख्या दिन प्रतिदन बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को 343 संक्रमित पाए गए हैं।शहर में छह 3 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू की प्रशासनिक घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन नियम की धज्ज्यिां उड़ाने में लोग पीछे नहीं हैं। वहीं प्रशासन भी कायदे को पालन कराने में दिलचस्पी नहीं ले रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बढ़ते संक्रमण को देखकर लगाया जा सकता है। लोग पेट्रोल पंप, मेडिकल दुकान अथवा अस्पताल जाने के बहाने बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं। निहारिका, पावर हाउस रोड, टीपी नगर में चहल कदमी पहले की तरह बरकरार है। पूर्व में जब नाइट कर्फ्यू लगी थी तब निर्धारित समय सीमा में चेतावनी भरी विसिल के साथ पुलिस पेट्रोलिंग होती थी। लोग तत्पतरता से दुकान बंद करते थे, लेकिन इस बार दुकाने बंद करने में आधे घंटे लग जाते हैं। लिहाजा बड़े प्रतिष्ठानों शटर बंद होते सात बज जाते हैं। मुख्य मार्गो के अलावा शहर के बस स्टाप में सुबह से देर रात तक लोगो की भीड़ जारी रहने से संक्रमण का दायरा बढ़ते ही जा रहा है। शहर के अलावा कटघोरा, छुरीकला, दीपका, पाली में भी कमोबेश यही दशा देखी जा रही है। शहर के साथ उपनगरीय में क्षेत्रों में जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।

एक निवेदन नमस्ते कोरबा समाचार के सभी सम्मानीय दर्शकों से जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से आप सभी को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयासरत है जिसे देखते हुए हम सभी कोरबा वासियों का भी फर्ज बनता है कि हम जिला प्रशासन का सहयोग करें एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें मास्क अवश्य पहले एवं दूसरों को भी प्रेरित करें जिससे कि इस महामारी को अपने जिले में फैलने से रोका जा सके,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में करें कड़ी...

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -