नमस्ते कोरबा :-: शहर में सरकारी होर्डिंग नीति का पालन नहीं हो रहा है. राजनीतिक से लेकर व्यवसायिक अवैध होर्डिंग का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग अपनी सुविधानुसार बांस बल्ली लगाकर फ्लैक्स तान रहे हैं. राजनीतिक रसूख और व्यवसायिक प्रतिष्ठान शहर में धड़ल्ले से अवैध होर्डिंग लगा रहे हैं. नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. साथ में ही शहर की सुंदरता भी बाधित हो रही थी ,

सुभाष चौक स्थित स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों को भी अवैध होर्डिंग लगाने वाले नहीं छोड़ते. हर राजनीतिक पार्टी के लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए इन महान विभूतियों का अपमान करने से भी गुरेज नहीं कर रहे .जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम के द्वारा साकेत भवन से लेकर बुधवारी बाजार तक अवैध होर्डिंग्स और फ्लेक्स सहित बॉस और बलिया की जब्ती बनाई गई, नगर निगम के राजस्व अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा आगामी दिनों में पूरे शहर से इस तरीके की अवैध होर्डिंग्स हटाए जाएंगे,