Saturday, July 19, 2025

नगर निगमआयुक्त ने छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन कोरबा व नगर निगम कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन कोरबा के प्रतिनिधियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

Must Read
नमस्ते कोरबा :: आज नगर निगम कोरबा में आयुक्त महोदय के द्वारा छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन कोरबा व नगर निगम कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन कोरबा के प्रतिनिधियों के साथ निगम में ठेकेदारों को हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक की गई। बैठक में प्रमुख रूप से भुगतान के विषय के साथ साथ अन्य कार्यालयीन समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी जी छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन कोरबा ने समस्याओं से आयुक्त को अवगत करवाया। इसके पश्चात जिला सचिव एवं नगर निगम कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष असलम खान ने सिलसिलेवार ढंग से नगर निगम में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से निगम आयुक्त को अवगत करया। सभी समस्याओं को धैर्य से सुनकर उन्हें गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त ने असलम खान को सभी समस्याग्रस्त ठेकेदारों के नाम, कार्य के नाम व उनमे आ रही समस्याओं की एक सूची तैयार कर देने को कहा और आश्वासन दिया कि अधिकांश समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर निगम अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण किया जावेगा।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के द्वारा निगमायुक्त को एक पत्र के माध्यम से ठेकेदारों को निगम में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया था। इसी तारतम्य में निगमायुक्त एस जयवर्धन द्वारा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों संग आज बैठक बुलाई गई थी। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार*

*वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार* नमस्ते कोरबा : भारत की प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी,...

More Articles Like This

- Advertisement -