Monday, December 29, 2025

दीपावली की खरीददारी में कोरोना का डर भी भूले लोग

Must Read
दीपक की ज्योति से तमस का अंधेरा दूर कर खुशियों से रोशन करता दीपावली का त्यौहार शनिवार को धूम-धाम से मनाया जा रहा है सुख-समृद्धि और वैभव के महापर्व का स्वागत करने छोटी दीवाली को ही घर-आंगन और बाजार जगमगाते झालरों से सुसज्जित हुए। पांच दिन के उत्सव में धनतेरस से शुरू हुई खरीदारी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा, जिससे बाजार में सुबह से रात तक रोनक बनी रही

दीपावली का उमंग और उल्लास इस कदर लोगों पर हावी है कि लोग कोरोना का भी डर भूल चुके हैं बाजारों में बिना मास्क खरीदारी करते लोग नजर आए सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं पर भी पालन नहीं हो रहा दीपावली के बाद अगर कोरोना के मरीज अचानक से बड़े तो कोई आश्चर्य नहीं होगा जोकि लोगों की लापरवाही का नतीजा रहेगा दीपावली में पुराना कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर निहारिका कोसाबाड़ी एवं बाल्को क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में ग्रामीण फूल माला एवं अन्य पूजन सामग्रियों के विक्रय करते हैं जिन पर लोगों की भारी भीड़ रही इंदिरा स्टेडियम में पटाखों की दुकानों में भी कमोबेश यही स्थिति रही

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र...

More Articles Like This

- Advertisement -