Thursday, November 21, 2024

ढेलवाडीह के सरकारी स्कूल में पीने के पानी के लिए बच्चे कर रहे हैं जद्दोजहद

Must Read

ढेलवाडीह के सरकारी स्कूल में पीने के पानी के लिए बच्चे कर रहे हैं जद्दोजहद

नमस्ते कोरबा :- एक ओर बच्चों की शिक्षा सुलभ करने शासन-प्रशासन गांव-गांव में स्कूलों का संचालन कर रही, ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए गांव से दूर न जाना पड़े, लेकिन कोरबा नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड भिलाई खुर्द के क्षेत्र ढेलवाडीह के सरकारी स्कूल में पीने के पानी के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चे भी जद्दोजहद करते नजर आते हैं, नमस्ते कोरबा समाचार लगातार कोरबा जिला में सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की दशा को दिखा रहा है, इसी कड़ी में आज हमने कोरबा नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड भिलाई खुर्द में स्थित ढेलवाडीह के सरकारी स्कूल में बच्चों से बातचीत की जहां बच्चों ने पढ़ाई व्यवस्था के लिए संतुष्टि जताई वही पीने की पानी की समस्या से भी अवगत कराया

दरअसल मामला यह है कि स्कूल परिसर में हैंडपंप होते हुए भी स्कूल के बच्चों को अपने अपने घरों से पानी लाना पड़ रहा है। दरअसल स्कूल में जो हैंडपंप लगा हुआ है पिछले कई माह से खराब हैं। इससे मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए एवं बच्चों को पानी पीने के लिए दूर जाकर पानी भरना पड़ रहा। यहां पदस्थ सहायक शिक्षक ने बताया कि कई बार पानी की समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही और यहां के बच्चे एवं स्कूल में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं मध्यान्ह भोजन बनाने वाली समिति पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,440SubscribersSubscribe
Latest News

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया संचालक को गिरफ्तार

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया...

More Articles Like This

- Advertisement -